अनिल होंगे एसीपी मंडोर,बुद्धाराम ट्रैफिक एसीपी (पूर्व)
आरपीएस तबादला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अनिल होंगे एसीपी मंडोर,बुद्धाराम ट्रैफिक एसीपी (पूर्व)। कमिश्नरेट में एसीपी (मंडोर) अनिल शर्मा को लगाया गया है। पहले शर्मा चित्तौड़गढ़ के भदेसर में वृत्ताधिकारी थे। इसी तरह ट्रैफिक बुद्धाराम को एसीपी ट्रैफिक (पूर्व) में लगाया है। इससे पहले बुद्धाराम आरएसी प्रथम बटालियन में सहायक कमांडेंट थे। बिलाड़ा वृत्ताधिकारी रहे पदमदान चारण को एसीपी साइबर क्राइम (पश्चिम) की जिम्मेदारी सौंपी है।
एपीओ चल रहे शंकरलाल छाबा को जोधपुर कमिश्नरेट में एससी एसटी सैल में एसीपी लगाया है। कैलाश पारीक को एसीपी साइबर क्राइम (पश्चिम) से हटाकर आरपीटीसी (राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) में उपाधीक्षक लगाया है।
