तीसरी लहर के बीच किशोरों का वैक्सीनेशन का काम पड़ा धीमा

तीसरी लहर के बीच किशोरों का वैक्सीनेशन का काम पड़ा धीमा

जोधपुर, शहर में कोरोना की तीसरी लहर तेजी के साथ फैलती जा रही है, लेकिन किशोर वय बच्चों को इससे बचाने को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरुआती तेजी गायब हो चुकी है। 15 से 17 वर्ष आयु के वर्ग के 56.89 फीसदी किशोर को अभी तक वैक्सीन लग पाई है। जोधपुर में इस आयु वर्ग के 2,77,644 किशोर को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने को तीन जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया गया था।

शुरुआत में इसे लेकर बहुत तेजी नजर आई। पहले छह दिन में ही औसतन 14 हजार से अधिक को वैक्सीन लगाई गई। इस अवधि में 84,522 किशोर को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद तेजी नदारद हो गई। करीब पच्चीस दिन की अवधि में अब तक 1,57,900 को ही वैक्सीन लग पाई।

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र के स्कूल बंद होने से अभियान को धक्का लगा। इस कारण से लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल अभी तक संचालित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नजर आ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts