कालिका टीम के साथ साथ पुलिस की बाकी टीम भी अच्छा कार्य कर रही-एडीजी ठाकुर
जोधपुर(डीडीन्यूज),कालिका टीम के साथ साथ पुलिस की बाकी टीम भी अच्छा कार्य कर रही-एडीजी ठाकुर। प्रदेश की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन)आईपीएस बिनीता ठाकुर ने कहा कि कालिका टीम के साथ साथ पुलिस की बाकी टीम भी अच्छा कार्य कर रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही हैं उसका पुलिस आयुक्तालय द्वारा पूरा उपयोग किया जा रहा है। वे आज जोधपुर में पुलिस के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के समय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
इसे भी पढ़ें – रिजॉर्ट में लगी आग से मची अफरातफरी,शादी का आयोजन चल रहा था
एडीजी विनिता ठाकुर ने कहा कि नई गाडिय़ां,इंटरसेप्टर और जो वाहन दिए गए है उनका अच्छे से उपयोग हो रहा है। एफएसएल की जो सुविधाएं दी गई है वह यहां की बहुत अच्छी है। एफएसएल टीम अच्छा कार्य कर रही है। यहां जो डेमोंस्ट्रेशन हुआ है उसमें देखा गया है,ओवर ऑल बहुत अच्छा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज यहां जोधपुर में पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है। जो डेमोंस्ट्रेशन दिखाएं गए हैं वे बहुत ही सराहनीय है। पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी देखा जा रहा है। यहां के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्तालय और डीसीपी कार्यालय का भी निरीक्षण :-
एडीजी विनिता ठाकुर ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के साथ पुलिस आयुक्तालय एवं डीसीपी कार्यांलयों का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। रिहायशी होटलों में अवलोकन किया जाएगा।
परेड की ली सलामी
जोधपुर कमिश्नरेट का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया। कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा। वार्षिक निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन) आईपीएस बिनीता ठाकुर बुधवार को जोधपुर पहुंची।
एडीसीपी (मुख्यालय) नाजिम अली ने बताया कि 6-7 मार्च को होने वाले पुलिस कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड की कमांड डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) अमित जैन ने की। इसमें पांच प्लाटून की अगुवाई में वार्षिक परेड हुई। इसमें पहली प्लाटून में कमांडर एडीसीपी (मुख्यालय) नाजिम अली,दूसरी प्लाटून में कमांडर एसीपी (सेंट्रल) मंगलेश चूंडावत, तीसरी प्लाटून में कमांडर सरदारपुरा थाने की एसआई रिंकू,चौथी प्लाटून में कमांडर एसआई (यातायात) सुनिता और पांचवीं प्लाटून में कमांडर महामंदिर थाने के एसआई जसवंत सिंह ने की।
डेमोंस्ट्रेशन में आतंकी की धरपकड़ और दंगाइयों को खदेड़ा
पुलिस लाइन में सुबह लाइव डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम रखा गया। पुलिस के जवानों की तरफ से आतंकी की धरपकड़ के लिए बिछाए गए जाल और दंगाइयों से किस तरह निपटा जा सकता है,उसे करके दिखाया गया। पुलिस ने दंगाइयों से निपटने लिए फायरिंग तक की। पथराव करना भी इसमें शामिल रहा।