रिजॉर्ट में लगी आग से मची अफरातफरी,शादी का आयोजन चल रहा था

  • कपड़े आदि सामान जलकर कर नष्ट
  • शार्ट सर्किट से लगी आग

जोधपुर(डीडीन्यूज),रिजॉर्ट में लगी आग से मची अफरातफरी,शादी का आयोजन चल रहा था। शहर के निकट मंडलनाथ-दइजर रोड पर एक रिजॉर्ट में आज दोपहर में भीषण आग लग गई। आग से एक बारगी वहां पर अफरातफरी मच गई,मगर बाद में रिजॉर्ट में आए मेहमानों ने मिलकर और आस पास के लोगों ने आग पर काबू कर लिया।

इसे भी पढ़ें – महिला दिवस की पूर्व संध्या पर होगा 11 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान

आज यहां पर शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। सूचना पर करवड़ पुलिस भी वहां पहुंची।करवड़ पुलिस थाने के एएसआई सुखराम ने बताया कि दोपहर में पुंगलिया रिजॉर्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां पर पुंगलिया परिवार में आज शादी का आयोजन चल रहा था और काफी मेहमान आए हुए थे। तब रिजॉर्ट के सामने बने झोपड़ीनुमा केबिनों में आग लग गई।

प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि कुछ सामान कपड़े इत्यादि जले है। मगर ज्यादा नुकसान होने से पहले आग को काबू कर लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग को कुछ देर बाद ही काबू कर लिया गया था। तीन चार झोपड़ेनुमा केबिन जले हैं।