महालक्ष्मी पाटोत्सव व समाज के भामाशाहों का सम्मान
–श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतेहसागर गुलाबसागर का दो दिवसीय आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),महालक्ष्मी पाटोत्सव व समाज के भामाशाहों का सम्मान। श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतहसागर,गुलाबसागर द्वारा आयोजित दो दिवसीय महालक्ष्मी पाटोत्सव व समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह सम्पन हुआ। यह जानकरी समाज सचिव प्रकाश शर्मा ने दी।
यह भी पढ़ें – कालिका टीम के साथ साथ पुलिस की बाकी टीम भी अच्छा कार्य कर रही-एडीजी ठाकुर
अध्यक्ष सुनिल त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम 4 बजे पं.मनीष बोहरा,पं.सुरेश दवे,पं. पुनीत दवे,पं.रविंद्र ओझा,पं. ओम दवे,पं.मोहित दवे सहित 51 पंडितों द्वारा स्वस्तिवाचन,गणेश पूजन कर राज राजेश्वर महादेव का भव्य रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें समाज के विकास व्यास,पवन व्यास,राजीव दवे आदि का सहयोग रहा।
शाम 5 बजे कागा शमशान स्थित स्वर्गआश्रम व न्याति भवन में सहयोग देने वाले समाज के भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार संजय बोहरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त सचिव विद्या भारती के महेंद्र दवे ने की। उन्होंने कहा की भामाशाहों का सहयोग समाज के विकास के लिए आवश्यकता होता है। संचालन मनीष व्यास ने किया।
कार्यक्रम में कैलाश श्रीमाली,कैलाश त्रिवेदी,नरेंद्र राज बोहरा, ओमप्रकाश व्यास,घनश्याम दवे,डॉ.अश्विनी दवे, गिरीश दवे,विक्रांत दवे आदि कई समाज बंधु,फतहसागर,गुलाबसागर महिला अध्यक्ष शारदा श्रीमाली, आरधना व्यास,कामाक्षा त्रिवेदी, आशा दवे,कुसुम ओझा,मंगला दवे, सुमन दवे,सुषमा दवे,चंचला दवे, संतोष दवे, संगीता दवे उपस्थित थे।
शाम 101 ज्योत से माँ महालक्ष्मी एवं राज राजेश्वर महादेव की महाआरती की गई। आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रशांत ओझा, कुलदीप दवे,अमित,मनोज,महेंद्र व्यास आदि कई लोगो का सहयोग रहा।