aiims-ward-boy-caught-with-illegal-smack

एम्स के वार्ड बॉय को अवैध स्मैक के साथ पकड़ा

  • दुकान का उद्घाटन किया चढ गया हत्थे
  • गाड़ी की डिक्की में मिली 11 ग्राम स्मैक

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने एम्स अस्पताल के सामने एक मेडिकल शॉप संचालक की गाड़ी की डिक्की से 11 ग्राम से ज्यादा स्मैक को बरामद किया। आरोपी एम्स अस्तपाल में ही वार्ड बॉय भी है। सबसे बड़ी बात है कि जिस दिन पकड़ा गया उसी दिन अपनी दुकान का उद्घाटन किया था। कार्रवाई मंगलवार को हुई। बासनी थाने में अब एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली एम्स अस्पताल के गेट संख्या 4 के सामने एक मेडिकल दुकान चलाने वाला अवैध नशा बेचता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर दुकान पर गई। दुकानदार रावर बिलाड़ा के रघुनाथ राम पुत्र भिंयाराम विश्नोई से पूछताछ की गई। उसकी मेडिकल की दुकान बजरंग मेडिकल नाम से है। दुकान के पास में ही उसकी बाइक खड़ी थी। तब गाड़ी की डिक्की की तलाशी में 11.070 ग्राम स्मैक मिली। उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। यह स्मैक 176 कागज की पुड़िया में बंद थी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी एम्स अस्पताल में वार्ड बॉय है। उसने दुकान का उद्धाटन भी कल ही किया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews