जेडीए का अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर कार्यवाही

जेडीए का अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर कार्यवाही

जोधपुर,आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को ग्राम मंडोर, करवड़, बड़ली में अवैध निर्माणों तथा ग्राम झंवर व रोहिला कलां में अवैध स्टोन कटर के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

ग्राम करवड़ का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 425, 425/1 व 425/2 में अवैध रूप से 50 बीघा भूमि पर आवसीय कॉलोनी कटी हुई पाई गई तथा अन्य स्थान पर 9 बीघा भूमि में विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण करते हुए रिसॉर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिना उपयोग परिवर्तन करवाए एवं बिना सक्षम स्वीकृति के किए गए अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। गांव मंडल एवं बड़ली में भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

जेडीए का अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर कार्यवाही

इसी प्रकार ग्राम झंवर व रोहिला कलां में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से विभिन्न स्टोन कटर का संचालन किया जा रहा था। अवैध स्टोन कटर को बंद करवाते हुए संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना सक्षम स्वीकृति के एवं बिना उपयोग परिवर्तन करवाएं कृषि भूमि में इस प्रकार का व्यवसायिक कार्य नहीं करें। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार उत्तर हरीश टाक,प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत,भू-अभिलेख निरीक्षक उत्तर शैतान सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पश्चिम अमृत लाल गुर्जर मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts