हाइड्रो क्रेन की बैटरी और केबल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,हाइड्रो क्रेन की बैटरी और केबल चोरी का आरोपी गिरफ्तार। शहर की सूरसागर पुलिस ने छह महिने पहले कालीबेरी स्थित एक खान से हाइड्रो क्रेन की बैटरी और केबल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़िए- जिम के बाहर से मोपेड चोरी,24 घंटे में पुलिस का खुलासा
पुलिस ने बताया कि गत वर्ष 26 जुलाई को सोढ़ों की ढाणी काली बेरी सूरसागर निवासी यशवंत पुत्र मोहन लाल सोलंकी की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी कालीबेरी स्थित खान से एक हाइड्रो क्रेन की बैटरी चोरी हुई थी। 19 जुलाई को यहां से केबल भी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने प्रकरण में अब फलोदी जिले के आउ स्थित हाजीसागर निवासी अली खां पुत्र कायमदीन को गिरफ्तार किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews