नाबालिग से छेड़छाड़ एवं मारपीट का आरोप,पड़ौसियों में हुआ झगड़ा
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। नाबालिग से छेड़छाड़ एवं मारपीट का आरोप, पड़ौसियों में हुआ झगड़ा। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में ढब्बू बस्ती में पड़ौसियों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बारे में पुलिस में परस्पर केस दर्ज कराए गए है।
इसे भी पढ़ें – सेवानिवृत एएसपी के अधिवक्ता पुत्र के सूने घर में चोरी
एक महिला ने अपनी नाबालिग बच्ची से मारपीट एवं छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। प्रतापनगर सदर पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है। पीडि़ता का मेडिकल करवाए जाने के साथ जख्मी हालत में उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया।
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि ढब्बू बस्ती में दो पड़ौसियों की लड़कियों के बीच में किसी बात लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में बड़े भी झगड़े में शामिल हो गए। मारपीट में एक बच्ची को ज्यादा चोट लगने पर उसे एमजीएच में भर्ती कराया गया। इस बच्ची की मां का आरोप है कि उसके साथ में छेड़छाड़ की गई। दूसरे पड़ौसी का आरोप है कि पड़ौसी की बच्चियों ने मारपीट की और गलत व्यवहार किया। घटना को लेकर परस्पर केस दर्ज किया गया है।