सेवानिवृत एएसपी के अधिवक्ता पुत्र के सूने घर में चोरी
- एक अन्य मकान में परिवार इंदौर गया
- चोर नगदी और जेवरात ले गए
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। सेवानिवृत एएसपी के अधिवक्ता पुत्र के सूने घर में चोरी। शहर में हुई सर्दी ने पुलिस की गश्त की पोल तो खोल रखी है। चोरों की पौ-बारह भी कर रखी है। शहर में लगातार सूने मकानों और दुकानों को चोर अपना निशाना बना रहे है। लगातार बढ़ रही चोरियों के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।
इसे भी पढ़ें – पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर आएंगी
कमिश्ररेट में राइका बाग क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड एएसपी के अधिवक्ता पुत्र के मकान में चोरी हुई। जालोरी गेट के अंदर भी चोरों ने सूने मकान में सैंध लगा ली। दोनों घरों से लाखों के जेवरात,बर्तन,नगदी और प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेज चोरी किए गए है। पुलिस अब जांच रही है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि युसुफ डेेंटल के सामने राइकाबाग क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड एएसपी बहादुर खां के पुत्र राकिब खां पेशे से अधिवक्ता है। वह 27 अक्टूबर को निजी समारोह में जयपुर गए थे,बाद में वहीं पर कार्यवश रुक गए। 7 जनवरी को वापिस लौटे थे।
इस बीच घर सूना था। यहां आने पर पता लगा मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। मगर जब अंदर गए तो वहां कमरे में जमी धूल पर पैरों के निशान नजर आए। इस पर पता लगा कि घर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोडक़र वहां से पांच हजार की नगदी,प्रोपर्टी संबंधित दस्तावेज,मां पिता के सभी दस्तावेजों के साथ दूसरे कमरे से तांबे पीतल के बर्तन आदि चोरी कर ले गए।
इसी तरह जालोरी गेट के अंदर बालवाड़ी की रहने वाली प्रेम बोराना पत्नी रामूजी बोराणा की तरफ रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 4 जनवरी को अपने परिवार सहित पीहर इंदौर शादी समारोह में गई थी। वापिस 21 जनवरी को लौटने पर देखा तब पता लगा कि मुख्य द्वार पर तो ताला लगा है,मगर अंदर जाने पर पता लगा कि ऊपर वाले द्वितीय फ्लोर में के कमरे की खुली खिडक़ी से अज्ञात चोर अंदर घुसे और वहां से अलमारी का लॉक खोलकर 1.50 लाख की नगदी के साथ सोने की चेन,नाक की फीणी और 18 तोला चांदी के आभूषण जिनमें पायजेब जोडिय़ों को चोरी कर गए।
अलमारी की चाबी पलंग पर बिस्तर के नीचे रखी हुई थी। जिसे निकालने के बाद चोरी की गई। घटना को लेकर खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने अब इसमें अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।