• विद्यार्थियों पर हुए पुलिस बर्बता का विरोध
  • दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्यवाही हो
  • कुलपति लिखित में मांगे माफी

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देकर सद्धबुद्धि यज्ञ किया। बुधवार को छात्रों तथा छात्राओं के साथ हुए पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाए तथा कुलपति सभी विद्यार्थियों से लिखित में माफी मांगे अगर यह मांगे नहीं मानी जाती है तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। तथा पूरे प्रदेश भर में आंदोलन की मुहिम छेड़ी जाएगी। एबीवीपी के महामंत्री प्राण जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय में जो अनियमितता चल रही है उनकी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन धरने पर अविनाश खारा, त्रिवेंद्र पाल सिंह, मयंक शर्मा, खुशबू देवड़ा, नैनी विश्नोई, रश्मि, रितु बोराना, तरुण, निखिल तथा पृथ्वी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।