fire-at-more-than-4-dozen-places-in-the-city-in-two-days

शहर में दो दिनों में लगी 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग

शहर में दो दिनों में लगी 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग

  • तीन मंजिला मकान में बने कपड़ा गोदाम में आग
  • वर्धमान नगर शोभावतों की ढाणी में कबाड़ गोदाम में तीन पुरानी कारें, स्पेयर्स पार्टस आदि जले

जोधपुर,शहर में दीपावली की रात और उसके अगले दिन 25 अक्टूबर को दो दिन में 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। ज्यादातर आगजनी की घटना कचरे में लगी। अन्य स्थानों पर कहीं बाइक तो कहीं झूपों और चारे में आग लगी। ग्रामीण एरिया में चारे की टाळों में आग लगी। आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं आई है। नगर निगम और सिविल डिफेंस की दमकलों में शहर में जगह जगह तैनात हो रखी थी।

सीएफओ जयसिंह चौहान ने बताया कि सर्वाधिक आग लगने की शास्त्री नगर दमकल स्टेशन में दर्ज की गई। जहां पर 26 स्थानों पर आग लगने पर दमकल की गाडिय़ों को दो दिन तक दौड़ते रहना पड़ा। बासनी और नागौरी गेट में भी दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई।

बासनी पुलिस थाने के सामने एक ई बाइक में अचानक से आग लग गई थी। आग जहां लगी उसके पास ही डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर भी लगा था। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में डीसीपीओ पाउडर का प्रयोग किया गया। इसके बाद बाइक को बासनी थाने में रखवाया गया।

यहां पर भी लगी आग 

कायलान चौराहा के पास में बाड़ में, देवनगर हाउसिंग बोर्ड चौराहा में खाली प्लॉट, मिल्क मैन कॉलोनी केबिन में,हाईकोर्ट कॉलोनी सेनापति भवन में मकान में,वर्धमान नगर शोभावतों की ढाणी में कबाड़ गोदाम में तीन पुरानी कारें, स्पेयर्स पार्टस, पोकरण हाउस जेडीए चौराहा के समीप तीन मंजिला मकान में बने कपड़ा गोदाम में आग, सीएचबी सेक्टर 17 में दुकान में, प्रतापनगर शॉपिंग सेंटर के पास में किराणा दुकान, सरदारपुरा सी रोड पर एक केबिन, डीपीएस चौराहा के पास में लकड़ी फैक्ट्री में लगी आग,प्रथम पुलिया सीएचबी में विद्युत ट्रांसफार्मर, मंगलदीप पाल रोड एक मकान में, बीआर बिड़ला स्कूल के सामने पाल में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री,रामनगर खेत की बाड़ में,रावण चौक में झोपड़ों में,बासनी 4 दुकान में किराणा गोदाम, बासनी सरस्वती नगर में एक कार, डीपीएस सर्किल के पास में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री,नवचौकियां में पुलिस चौकी के कमरे में, 80 फीट रोड भदवासियां में गैस सिलेण्डर में आग लगी। जहां पर लाखों का नुकसान हुआ। शहर में ज्यादातर एरियाज में कचरे में आग लगने की घटनाएं हुई।

इन दमकल कर्मियों का रहा सहयोग

दो दिन में लगी आग को काबू करने के लिए सीएफओ चौहान के साथ ही प्रभारी अजय गहलोत,राज खान, शैलेंद्रसिंह, प्रवीण सिंह, बासनी में प्रभारी बंशीदास,हनीफ, दौलाराम, कैलाश चौरडिया, महावीरसिंह,गौरव, लालाराम,घनश्याम,लेखाराम, राम जीत,पप्पूसिंह एवं शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से सीएफओ घसीया,एएफओ हेमराज शर्मा,शांतिप्रसाद जोशी,मनीष पुरोहित,जितेंद्र सिंह, अभिजीत सिंह, प्रकाश सुथार,करण तेजी, भंवरसिंह एवं अनुबंध पर लगे भोमाराम, हिम्मत, हेमंत आदि का सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts