सक्रिय वाहन चोर छह स्थानों से बाइक चुरा ले गए
जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने छह जगहों से बाइक चुराई। पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अब वाहन चोरों की तलाश आरंभ की है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: चंपारन बिहार हाल रातानाडा कृष्ण मंदिर के पास गली में किराए पर रहने वाले अरूण कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक रात को घर के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर ले गया। इसी तरह उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि भरतपुर डीग निवासी सोनू पुत्र सोहनलाल जाटव की बाइक महावीर उद्यान के बाहर से चोरी हो गई।
भगत की कोठी थाना क्षेत्र में सूर्या कॉलोनी रेजीडेंसी रोड पर रहने वाले जगदीश कुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। इधर झालामंड स्थित ढंड की ढाणी निवासी महेश कुमार ने कुड़ी पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक लेकर नवदुर्गा कॉलोनी झालामंड आया था। जहां से अज्ञात चोर उसकी बाइक को चुरा ले गया। जबकि बासनी पुलिस ने बताया कि नवचौकिया जालोरी गेट निवासी बाबू अली अपनी बाइक लेकर एम्स अस्पताल आया था। जहां पार्किंग से उसकी बाइक चोरी हो गई।
उधर मदेरणा कॉलोनी माता का थान निवासी रेंवतराम अपनी बाइक लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल आया था। जहां परिसर से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। शास्त्रीनगर थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews