नाले के पास अलाव तापते युवक आग से झुलसा,मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।नाले के पास अलाव तापते युवक आग से झुलसा, मौत। रातानाडा स्थित सुलभ शौचालय नाले के पास में10 जनवरी की रात सर्दी में नाले के पास में अलाव तापते एक युवक आग की चपेट में आने से झुलस गया।

खबर पढ़ने के लिए इस लाइन पर क्लिक कीजिए – जेल डिस्पेंसरी से रैफर बीमार बंदी की एमजीएच में मौत

उसे एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बुधवार को उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट थानान्तर्गत सांसी बस्ती निवासी 24 वर्षीय विशाल पुत्र किरण सांसी 10 जनवरी की रात में रातानाडा सुलभ शौचालय नाले के पास में अलाव ताप रहा था। तब वह अचानक से आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।

आस पास के लोगों की मदद से उसे एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बुधवार को मौत हो गई। उसके भाई राहुल सांसी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।