Doordrishti News Logo

महिला और युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,महिला और युवक ने फंदा लगाकर दी जान। कमिश्ररेट के राजीव गांधी नगर और बासनी क्षेत्र में एक महिला और युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्याओं का कारण सामने नहीं आया है। संभवत: मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के परिजन के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें – अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत-अवि गोस्वामी

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि उम्मेद सागर बांध नयापुरा चौखा क्षेत्र में रहने वाले रवि पुत्र प्रेम वैष्णव ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी परिचित 40 वर्षीय निर्मला पत्नी स्व.मांगीलाल राव ने घर पर कमरे में ओढऩ़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया।

बासनी पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलीपुर जिले के बेरियाडा थानान्तर्गत रामजहिरा चाय बागान हाल बासनी सैकेण्ड फेस निवासी पतरस मुण्डा पुत्र बेने मुण्डा ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई 30 वर्षीय पोलुस मुण्डा ने यहां कमरें में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। वह फैक्ट्री में काम करता था। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया। बासनी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।

Related posts: