अधेड़ ने चाकू से खुद के गले की नस काटी,अस्पताल में मौत
जोधपुर,अधेड़ ने चाकू से खुद के गले की नस काटी,अस्पताल में मौत।शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित मेघवालों का बास पाल में एक अधेड़ ने खुद के गले की नस को चाकू से काट दिया। अत्यधिक खून बहने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जिसकी अब मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने आरंभिक जांच में मामला सुसाइड का माना है।
यह भी पढ़ें – शिशु रोग के नए विभागध्यक्ष होंगे डॉ.जोरा
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पाल स्थित मेघवालों का बास निवासी पुखराज पुत्र अचलाराम मेघवाल ने अपने गले की नस को चाकू से काट दिया था। जिस पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर अब उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगा है। इस बारे में उसके पुत्र अभिषेक की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।