Doordrishti News Logo

अस्पतालों के बाहर खड़ी तीन बाइक चोरी

जोधपुर,अस्पतालों के बाहर खड़ी तीन बाइक चोरी।शहर में अलग अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी हो गई। इस बारे में संबंधित थानों में बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज करवाए गए।
देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में दधिमति नगर भदवासिया निवासी राकेश कुमार पुत्र जेठमल सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह 24 मार्च की सुबह के समय डा केसी अग्रवाल के मकान पर आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – पंजाब के कृषि विज्ञान के 65 विद्यार्थियों ने बीएसआई का शैक्षिक भ्रमण किया

इसी तरह देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में भोपालगढ़ थानान्तर्गत रूदिया हाल नरपत नगर मैन पाल रोड निवासी देवीसिंह पुत्र मदन सिंह राजपुरोहित ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को वह अरिहंत अस्पताल आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में जालोर के भाद्राजून हाल मानपुरा झालामंड निवासी शंकरलाल पुत्र मंगलाराम ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को वह एमडीएम अस्पताल आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews