भतीजी की शादी,स्वागत द्वार के पास सोफे से 3.65 लाख का बैग पार
जोधपुर,चौपासनी क्षेत्र में चोरी लूट खसोट की बारदात बढ़ रही हैं। आए दिन ऐसी घटनाओं को पुलिस रोक नही पा रही है। डीपीएस सर्किल के निकट एक शादी समारोह के स्वागत द्वार के पास से सोफे पर रखा 3.65 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। बैग का पता नही चला है।
ये भी पढ़ें- होटल संचालक ने दिखाई दबंगई,ढाबे में तोड़फोड़
पीडि़त की तरफ से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।एम्स रोड स्थित सीताराम नगर निवासी तेजसिंह पुत्र रामसुख्स सिंह के साथ यह घटना हुई। इसने चौहाबो पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी की शादी का समारोह पवित्रास धरोहर में चल रहा था। परिवार के लोग सोफे पर स्वागत द्वार पर मेहमानों का स्वागत के लिए बैठे थे। उसके पास सोफे पर काले रंग का बैग रखा था। जिसे अज्ञात चोर ले गया। इस बैग में 3.65 लाख रुपए थे। जिसमेें 5 सौ के नोट की 6 गड्डी,दो सौ की दो गड्डी,सौ की एक गड्डी,50 की दो गड्डियां, 20 रूपए की दो गड्डी एवं दस रूपए की एक गड्डी थी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews