Doordrishti News Logo

स्कूटर के लॉक में मफलर बांध कर फंदे पर लटका मानसिक रोगी

जोधपुर,शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध ने अपने घर में सुबह के समय फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मानसिक रोगी इस वृद्ध ने 2013 में भी सुसाइड का प्रयास किया था। सुबह उसने स्कूटर लॉक में मफलर का फंदा बनाया और पंखे के हुक में झूल गया। सुबह जब चाय देने घरवाले आए तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। बाद में पड़ौसी की मदद से दरवाजेे का तोड़ा गया। तब वह फंदे पर लटका दिखा। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। मृतक के पुत्र ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें- मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी-उधना (1ट्रिप)स्पेशल ट्रेन का संचालन

भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड 2 ग 35 में रहने वाले 78 साल के सांगालाल ने अपने घर के नीचे एक कमरें में फंदा लगाकर जान दे दी। वे मानसिक रोगी होने के साथ उपचार भी चल रहा था। साल 2013 में भी अपने घर में फंदा लगाने का प्रयास किया था। तब घरवालों को पता लग गया था, जिससे उन्हें बचा लिया गया। मगर अभी मानसिक रोग ज्यादा होने पर उन्होंने स्कूटर के चेननुमा लॉक में मफलर को डालकर फंदा लगाया और पंखे के हुक में झूल गए।

उनके पुत्र अनिल परिहार ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। सुबह परिवार के लोग चाय देने गए तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। बाद में पड़ौसी की मदद से दरवाजे का तोडऩे पर फंदे पर लटके मिले। पत्नी और भरा पूरा परिवार है जो साथ ही रहता है। किसी प्रकार की शक परिवार की तरफ से जाहिर नहीं की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews