मादक पदार्थ तस्करी का फरार आरोपी साल भर बाद गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने साल भर से मादक पदार्थ के दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। उसके पाल बालाजी मंदिर के सामने आने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची।

ये भी पढ़ें- लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि बाड़मेर के बायतु थानान्तर्गत लीलपा का रहने वाला तिलाराम उर्फ त्रिलोकराम पुत्र माना राम जाट मादक पदार्थ तस्कर है। वह मादक पदार्थ के दो अलग-अलग प्रकरणों में साल भर से फरार चल रहा था। उसके आज पाल बालाजी मंदिर के सामने होने की जानकारी पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews