district-collector-toured-the-city-with-the-administration-and-police-officers

जिला कलक्टर ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ किया शहर भ्रमण

  • दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमग रोशनी में नहा उठी सूर्यनगरी
  • बाजारों की मनोहारी रोशनी और सजावट का किया अवलोकन
  • सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े प्रबन्धों की ली जानकारी
  • सौहार्द और सामूहिक उत्सवी माहौल के उल्लास में रमे जोधपुरवासी

जोधपुर,सूर्यनगरी दीवाली के उल्लास में मनोहारी रोशनी और आकर्षक साज-सज्जा का अनुपम नज़ारा दिखा रही है। दो साल तक कोरोना काल की विवशता से मुक्त होने के बाद आई दीवाली का उत्साह हर तरफ हिलोरें लेता दिख रहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए शहर के विभिन्न बाज़ारों एवं भीतरी क्षेत्र में की गई रोशनी और मन मोह लेने वाली सजावट का अवलोकन किया।

पैदल शहर भ्रमण कर देखी बाजारों की सजावट

जिला कलक्टर ने नई सड़क से पैदल चलकर घण्टाघर तक बाजारों में रोशनी और सजावट का अवलोकन किया। नई सड़क व्यापारी मंडल ने मुँह मीठा कर तथा घंटाघर व्यापार मंडल संघ ने साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने घंटाघर पर चढ़कर ऊंचाई से जगमग रोशनी और आकर्षक सज्जा भरे शहर के मनोहारी विहंगम दृश्य का अवलोकन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने गोल बिल्डिंग से होते हुए सरदारपुरा बाजार का पैदल चलकर अवलोकन किया। वे नरसिंह जी की प्याऊ लाल सागर भी गए।

district-collector-toured-the-city-with-the-administration-and-police-officers

छोटे से अनुरोध पर शहर जगमगाया

जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारी मंडलों से संबंधित व्यवसायियों से कहा कि उनके एक छोटे से अनुरोध पर जिस उत्साह और जोश के साथ जोधपुर के व्यापारी संघों ने शहर में आकर्षक और अद्भुत रोशनी और सजावट की है, उसे देखकर वे बेहद अभिभूत हैं।

आमजन की सुरक्षा और सुविधा का रखें ख्याल

इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया तथा सम्बंधित अधिकारियों से बाजार में आए ग्राहकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि लोगों की सहूलियतों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए ताकि किसी को दिक्कत न हो और आवागमन तथा कारोबार सुगमता पूर्वक संचालित होता रहे।

जिला कलेक्टर ने की अपील, दी शुभकामनाएं

जिला कलक्टर ने सभी शहरवासियों से आगामी पर्वों को सौहार्द्र,भाईचारे और पूर्ण सुरक्षा के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा दीपावली के पर्व पर शहर में रोशनी और साज-सज्जा करने की सराहना करते हुए उन्हें दीवाली तथा इससे जुड़े हुए सभी त्योहारों पर सुख-समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी। बाजारों में भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर के साथ सेल्फि खिंचवाने लिए शहरवासियों की होड़ लगी रही।

इस दौरान जिला कलक्टर के साथ नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त अतुल प्रकाश,अतिरिक्त जिला कलक्टर- द्वितीय राजेंद्र डांगा एवं एसीपी हरफूल सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews