बालदिवस पर निभाया सामाजिक सरोकार

जोधपुर, शहर में अग्रवाल कपल क्लब की ओर से बाल दिवस पर नागौर रोड स्थित आगनवां गांव में गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह में आयोजन किया गया। मनीष जालानी ने बताया कि 1000 लीटर की 3 टंकी और 15 लीटर के 2 गीजर भेंट किए गए तथा बच्चों को अल्पाहार कराया गया। गांधी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अंगनवा गांव में 2 साउंड थेरेपी इक्यूपमेंट उमेश लीला व अग्रवाल कपल क्लब द्वारा शीघ्र देने की घोषणा की गई।

बालदिवस पर निभाया सामाजिक सरोकार

कच्ची बस्ती में बाल दिवस पर फल व मिठाई का वितरण किया गया, इसमें सुमित्रा लीला,रोशनी सिंहल,सरोज गुप्ता, पारुल जिंदल, सुनीता जालानी ने सहयोग किया। इस अवसर पर उमेश लीला,राजेश सिंहल, मनीष गुप्ता, मणि सिंहल,सुरेश लीला, सतीश अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,मनीष जालानी,अशोक सिंघल ने भागीदारी निभाई एवं बाल दिवस पर सभी को बधाई दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews