Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के प्रथम चरण की जिला मुख्यालय पर आवास की जानकारी के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये हैं।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित ने बताया कि आवास व्यवस्था चिन्हित स्थानों पर आगमन व प्रस्थान के ठहराव के लिए किसान भवन पावटा चौराहा जोधपुर में सम्पर्क के लिए अशोक सांदू 9414425806 व नेमाराम चौधरी 9928403106 व डाक बंगला के लिए कमलेश सिंह 7062301740 व दिनेश पालीवाल 8290231610 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढें – सचिन पायलट पहुंचे बिरामी गाँव

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: