• वीडियो वायरल
  • पशु प्रेमी पहुंचे थाने

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र नई सड़क़  स्थित बैंडवाली गली में एक श्वान को डंडे से मार डाला गया। इसका वीडियो फोटोग्राफ्स वायरल हो गए। जानकारी मिलते ही पुकार एनिमल सोसायटी के  सदस्य सदर बाजार थाने पहुंचे और पशु क्रूरता में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है।

श्वान को डंडे मारा
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि पुकार एनिमल सोसायटी की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नई सडक़  स्थित बैंडवाली गली में एक श्वान को डंडे से पीटकर मार डाला गया है। जो पशु क्रूरता में आत है। इस पर सोसायटी की सदस्य अपर्णा आदि आज सदर बाजार थानान्तर्गत सोजती गेट चौकी पहुंचे और शिकायत दी। घटना को लेकर वीडियो और फोटोग्राफ्स भी बायरल हुए है। इसके बाद पुकार एनिमल सोसासटी के सदस्य वहां पहुंचे।

ये भी पढें – भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews