Doordrishti News Logo

फैक्ट्री श्रमिक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),फैक्ट्री श्रमिक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के निकट बोरानाडा क्षेत्र में एक युवक ने फैक्ट्री परिसर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

इसे भी पढ़ें – रक्तदान शिविर के साथ जयन्ती कार्यक्रम का शुभारंभ

मूलत: नागौर के पांचोड़ी हाल बासनी डर्बी श्रमिक कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले भंवरदास पुत्र सोहनदास वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 26 वर्षीय लक्ष्मणदास बोरानाडा स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। उसने गुरुवार को फैक्ट्री परिसर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या का कारण पता नहीं चल पाया। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मर्ग दर्ज कर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।