रक्तदान शिविर के साथ जयन्ती कार्यक्रम का शुभारंभ

संत पीपाजी की 702वीं जयंती

जोधपुर(डीडीन्यूज),रक्तदान शिविर के साथ जयन्ती कार्यक्रम का शुभारंभ। संत शिरोमणि पीपाजी की 702 वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम आज रक्तदान शिविर के साथ शुरू हुए। रातानाडा,सुभाष चौक स्थित समाज के भवन में सुबह नौ बजे सांसद राजेंद्र गहलोत,उत्तर नगर निगम महापौर कुंती देवड़ा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दहिया, न्याति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, मनोहर लाल गोयल,पूसाराम चावड़ा ने संत पीपाजी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़िए – भाजपा सरदारपुरा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

न्याति अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, रक्तदान शिविर संयोजक लिखमा राम परिहार,अनोपचन्द चावड़ा, पृथ्वीराज राज चौहान तथा शिल्पी सोलंकी ने अतिथियों को दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। दोपहर तक सवा सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट,जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा तथा विजय चौक, पीपा मन्दिर के व्यवस्थापक हनुमान चावड़ा ने बताया कि शाम को विजय चौक स्थित मन्दिर प्रांगण में भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। इसमें समाज के जाने-माने भजन गायक सुरों की सरिता बहाएंगे।

कल हवन और निकलेगी शोभायात्रा 
शनिवार को सुबह सवा सात बजे विजय चौक मन्दिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद संत पीपाजी के मन्दिरों पर हवन-यज्ञ के कार्यक्रम होंगे। हवन-यज्ञ के बाद विजय चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विद्यानगर तथा सूरसागर से आने वाली झांकियां विजय चौक पहुंच कर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होंगी।

शोभायात्रा में सनातन संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां शामिल रहेगी। करीब एक हजार महिलाएं कलश लिए चलेगी। विद्यानगर तथा सूरसागर से आने वाली झांकियां विजय चौक पहुंच कर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। इसके बाद अतिथियों द्वारा केसरिया ध्वज दिखलाकर शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा।

यहां से होकर निकलेगी शोभायात्रा 
शोभायात्रा विजय चौक से रवाना होकर अमर चौक,उम्मेद चौक, मकराना मौहल्ला,माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार,सोजती गेट से नई सडक़ चौराहे से होते हुए रातानाडा स्थिति समाज भवन पहुंच कर विसर्जित होगी। इसके बाद आर्यसमाज भवन में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।