75-year-player-arun-singh-brought-laurels-to-the-country-in-world-class-competition

75 पार खिलाड़ी अरुण सिंह ने विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा में किया देश का नाम रौशन

  • मस्कट(ओमान) में हुई विश्वस्तरीय वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में किया भारत का प्रतिनिधित्व
  • कांस्य पदक पाकर बढ़ाया जोधपुर और देश का गौरव

जोधपुर,शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र गौशाला मैदान जोधपुर के 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी अरुण सिंह बारहठ ने मसकट ओमान आयोजित विश्वस्तरीय वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर शाला संगम केन्द्र जोधपुर राजस्थान और भारत का नाम गौरवान्वित किया है।

विश्वस्तरीय स्पर्धा में धाक जमाकर लौटने पर अरुण सिंह बारहठ का शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उनका भावपूर्ण सम्मान एवं अभिनंदन कि गया।

ये भी पढ़ें- आरटीओ सलाहकार की गाड़ी से बैग उड़ाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता, विजय विश्नोई,पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मधुलिका एसीईएम फास्ट ट्रैक एवं टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकुल गुप्ता,संजय गहलोत,कपिल मिर्धा,ज्योतिषाचार्य सुरेश श्रीमाली, जिला शिक्षा अधिकारी इसाफ खां जई,रफीक खां,सुमित्रा पंवार एवं शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र प्रशिक्षक रीटा नरूका,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,रानुसिंह चौहान,दिनेश भारती, राकेश सिंह देवडा, पुखराज चौधरी आदि समस्त स्टाफ द्वारा बारहठ एवं सुनिधि दीवान का सम्मान किया गया। इन खिलाडियों को साफा,मोमेंटो एवं उच्च कोटि के रैकेट प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीशों ने इस आयु में खेल के प्रति इनका जज्बा देखकर अन्य खिलाडियों को अनुसरण करने की बात कही और इन खिलाडियों को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं व्यक्त की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews