उत्कृष्ट कार्य के करने वाले 85 व्यक्तियों के साथ 6 विद्यार्थि होंगे सम्मानित

स्वाधीनता दिवस समारोह में होगा सम्मान

जोधपुर,उत्कृष्ट कार्य के करने वाले 85 व्यक्तियों के साथ 6 विद्यार्थि होंगे सम्मानित। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर मंगलवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रातः नौ बजे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर 85 व्यक्तियों एवं 6 विद्यार्थियों को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें- संभाग के 772 वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम के लिए हुए रवाना

समारोह में शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए स्टेंथ लिफ्टिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान,दो मेडल कास्य,ब्रांज के लिए मंजू राठौड,19 वीं राष्ट्रीय माउन्टेन बाई साईक्लिंग चैम्पीयनशिप 2023 में कास्य पदक विजेता मनीषा,आठ वर्ष की उम्र में 59 सेकण्ड में साफा बांधकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एंड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में मास्टर हर्षित सोनगरा, दिव्यांग पैरा तैराकी खिलाड़ी गोल्ड,सिल्वर मेडल खेल क्षेत्र में डिम्पल वैष्णव,स्वीमिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर मिताली चौधरी तथा कक्षा 12 वीं वर्ष 2022-23 कला वर्ग में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुभाष को प्रशंसापत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

समारोह में सावित्री बाई फुले राजस्थान छात्रावास की अधीक्षक रूकमणी गढवाल,अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहाकारी समितिया जोधपुर खण्ड के दिव्यांग कर्मचारी पिन्टु,पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग जोधपुर वृत के भुअनि सतीश देवड़ा,मुख्य उत्पादक प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम केन्द्रीय कार्यशाला के चालक लक्ष्मण सिंह सोलंकी,डीजे कोर्ट ग्रामीण के सेवानिवृत जमादार दुर्गाराम,संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के पशुधन सहायक ऋषि कुमार जोशी,राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के सहायक आचार्य सुषमा सोलंकी,पुलिस आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश,नर्सिंग ऑफिसर नितेश सिसोदिया,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार कच्छवाहा,लिपिक ग्रेड प्रथम वासुदेव सिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ मुसरिम राजेन्द्र माथुर तथा पीएचईडी विभाग नगर खण्ड 4 के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हितेश श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगा

जोधपुर डिस्कॉम के सचिव राजेन्द्र कुमार डांगा,जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के वरिष्ठ सहायक बुद्धाराम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के वरिष्ठ सहायक मोहितपाल सिंह,प्राविधिक शिक्षा निदेशालय समूह अनुदेशक देवेन्द्र कुमार देवड़ा, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ विठ्ठल नागर, पीएचईडी के वरिष्ठ सहायक अमित आसोपा,समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मण सिंह गहलोत,नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता पीयुष अवस्थी,कलेक्ट्रेट के वाहन चालक पारसराम जाखड़,आई एण्ड एस के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल बेंदा, शल्यतंत्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ.विष्णु दत्त शर्मा एवं डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पेथोलॉजी विभाग के आचार्य तथा अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ योगीराज जोशी को प्रंशसा पत्र प्रदान किये जायेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

जिला स्तरीय समारोह में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी छंवरलाल, महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर हिम्मतसिंह परिहार,उम्मेद अस्पताल की आचार्य डॉ नीलम मीणा,महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर साबिर खान,जिला कलक्टर कार्यालय सामान्य शाखा के वरिष्ठ सहायक चन्द्रप्रकाश गुर्जर, डीओआईटी के सहायक प्रोग्रामर पल्लव अरोड़ा,पंचायत समिति चामू के सहायक विकास अधिकारी शेषमल सुथार,जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय महात्मा गांधी नेरगा के सहायक अभियंता संजय गुप्ता,सर्किट हाउस के कनिष्ठ सहायक भगवतसिंह,लूणी के उपखण्ड अधिकारी पुखराज कसोटिया,एसीईएम फास्ट ट्रेक प्रियंका विश्नोई,सैय्यद इरसाद अली एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी उमेशचन्द्र खींवसरा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

समारोह में जेडीए के अधीशाषी अभियंता विद्युत अभिषेक परिहार,अधिशाषी अभियंता सुबोध माथुर,प्रशिक्षु आईएएस डॉ अंशुप्रिया,उपायुक्त जेडीए श्रवणसिंह राजावत,जिला कलक्टर कार्यालय संस्थापन शाखा के निसार मोहम्मद बेलिम,नगर निगम के अधीशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत,पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता हिम्मत सिंह गहलोत,नगर निगम उत्तर के प्रभारी श्री राजेश कल्ला,नगर निगम दक्षिण के सफाई निरीक्षक विमल घारू, जोधपुर डिस्कॉम की कनिष्ठ अभियंता खुशबु तुनवाल,चिरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की जिला परियोजना प्रबन्धक अल्का राजपुरोहित, डीओआईटी के सूचना सहायक मोहित भाटी,भूप्रबन्ध अधिकारी अनिल पूनिया,जिला अस्पताल मण्डोर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र सोलंकी,शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र कुमार,व्याख्यात मोनिका सोलंकी,व्याख्याता नवीन देवड़ा, नदीम खान एवं इकबाल हुसैन कायमखानी को प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें- परिवार सहित पूजा करने गए थे सीढ़ियों पर पैर फिसलने से पानी में गिरे

समारोह में विशेष योग्यजन महिलाओं प्रोत्साहन समाज सुधार की कुप्रथाओं को रोकने में भवंर कंवर,समाज सेवा के रूप में सराहनीय कार्य करने पर इश्तियाक अली,राजस्थानी साफा व पाग पगड़ियों का विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में डॉ.अशोक गहलोत, समाज सेवा कार्य में चैनाराम मेघवाल, किरण बिहानी,योगा एक्सपर्ट परिणीती विश्नोई,वन्यजीवों के उपचार एवं सरंक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए महेन्द्र गहलोत,गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एण्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड फोर फास्टेस्ट टाईपिंग ऑफ टरबन में राहुल भाटी,शिक्षा व समाज सेवा में गिरीश माथुर,समाज सेवा के लिए हेमसिंह गहलोत,गर्वित गहलोत एवं शिवदान सिंह भाटी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा।

समारोह में हस्तशिल्प समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने के कार्य में श्रवणराम, हत्सशिल्प उत्सव 2023, जी-20 के शिखर सम्मेलन में उल्लेखनीय कार्य के लिए रमन सिंघल,राष्ट्रीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ नौसाद अंसारी,शिक्षा क्षेत्र में विरेन्द्र माथुर,सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अमजद बक्ष,खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कल्पना अरोड़ा,विटेंज कार रैली हिमांशु जांगिड,समाज सेवा में विरेन्द्र सिंह,महिला सशक्तिकरण में जागृति आसनानी,थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए अब तक करीब 500 रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अरविन्द्र कच्छवाहा,कीर्ति नगर गैस कांड में लोगो को बचाते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले स्व अशोक भाटी के पिता के लिए मुलाराम जोशी, सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता में प्रचार प्रसार करने के लिए सरपंच खेमाराम मेघवाल,समाज सेवा में सराहनीय कार्य के लिए लक्ष्मणसिंह परिहार व राधेश्याम सोमानी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews