जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगा
संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण
जोधपुर,जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगा। 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 मंगलवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा।
इसे भी पढ़ें- तीन स्थानों पर लगेंगे प्रधानमंत्री सेल्फी पॉइंट्स
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण के पश्चात् संभागीय आयुक्त मेहरा द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा और मार्च पास्ट होगा। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में राज्यपाल का संदेश पठन और मुख्य अतिथि का उदबोधन होगा। साथ ही प्रशंसा पत्रों का वितरण,सामूहिक व्यायाम एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews