परिवार सहित पूजा करने गए थे सीढ़ियों पर पैर फिसलने से पानी में गिरे
पदम सागर में डूबने से मृत्यु
जोधपुर,परिवार सहित पूजा करने गए थे सीढ़ियों पर पैर फिसलने से पानी में गिरे। कंजूमर कोर्ट में सुपरइनटेनडेंट कार्यालय के एक अधिकारी की रविवार की रात को पदम सागर तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे परिवार सहित पूजा करने के लिए पदम सागर पर आए थे। अचानक से सीढिय़ों पर पैर फिसलने पर पानी मेें गिर गए। जब तक गोताखोर उन्हें पानी से निकालते उनकी मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मिलकर शव को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- टिकट चेकिंग मद से जोधपुर मंडल को 97 लाख रुपए की आय
खांडाफलसा थानाधिकारी जयदेव मुंडेल ने बताया कि मसूरिया के रहने वाले 58 साल के अंतिम रामदेव कंजूमर कोर्ट में सुपरइनटेनडंंट कार्यालय में अधिकारी पद पर कार्यरत थे। वे रविवार की देर शाम को पदम सागर पर परिवार सहित पूजा करने आए थे। तब सीढिय़ों पर अचानक से उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गए। इससे परिवार के लोगों में अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। इस बीच एसडीआर एफ के गोताखोरों को भी बुलाया गया। कुछ देर बाद उन्हेें पानी से बाहर निकाला गया मगर उनकी मृत्यु हो चुकी थी। शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews