वर्क शॉप से 53 हजार की चोरी,खुद के स्तर पर पता लगाने का किया प्रयास

जोधपुर,वर्क शॉप से 53 हजार की चोरी,खुद के स्तर पर पता लगाने का किया प्रयास।निकटवर्ती मथानिया के तिंवरी रोड पर एक वर्कशॉप से अज्ञात व्यक्ति 53 हजार 500 रुपए चोरी कर ले गया। घटना 26 अक्टूबर की है। परिवादी ने अपने स्तर पर चोर का पता लगाने का प्रयास किया। मगर चोर का पता नहीं चलने पर अब मथानिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। वर्कशॉप पर एक कर्मचारी भी काम करता है।

यह भी पढ़ें – यांत्रिक शाखा ने जीता रेलवे क्रिकेट का खिताब

मथानिया पुलिस ने बताया कि बिजलीघर के पीछे नवोड़ाबेरा मथानिया निवासी नारायणराम पुत्र बंशीलाल माली ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसका एक वर्कशॉप हेमवर्षा नाम से तिंवरी रोड पर है। 26 अक्टूबर की दोपहर में वह कुछ देर के लिए बाहर गया था। वापिस लौटा तो पता लगा कि गल्ले से 53500 रुपए गायब हैं। वर्कशॉप में काम करने वाले लुुंबाराम से पूछा तो उसने भी किसी के वहां आने की जानकारी नहीं दी। परिवादी ने अपने स्तर इतने दिन तक पता लगाने का प्रयास किया। अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews