यांत्रिक शाखा ने जीता रेलवे क्रिकेट का खिताब

  • इंजीनियरिंग शाखा को 30 रनों से हराया
  • रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर,यांत्रिक शाखा ने जीता रेलवे क्रिकेट का खिताब। यांत्रिक शाखा ने इंजीनियरिंग शाखा को 30 रनों से हराकर रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल खेलकूद संघ की मेजबानी में यहां रेलवे स्टेडियम पर आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में यांत्रिक शाखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विक्रम राजावत के 30 व कृष्ण गोपाल के 27 रनों की मदद से 9 विकेट पर 136 रन बनाए। इंजीनियरिंग शाखा की ओर से मनीष ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें – बेंगलुरू-भगत की कोठी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग शाखा की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। यांत्रिक शाखा की ओर से सुनील सारण ने 5 व विक्रम राजावत ने 2 विकेट हासिल किए।फाइनल मैच के बाद डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विक्रम राजावत को डीआरएम ने प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा मनीष चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीआरएम ने खेलकूद संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है क्योंकि खेलों से न सिर्फ खिलाड़ियों में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है अपितु इससे शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा,जोगेंद्र सिंह,मंडल खेलकूद अधिकारी प्रवीण चौधरी,सहायक खेलकूद अधिकारी डॉ अरविंद कुमार इत्यादि अधिकारी, कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीआरएम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अंपायरों व कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया। संघ के हित सहायक शक्ति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews