67 वें रेल सप्ताह समारोह में आज पुरस्कृत होंगे 226 रेलकर्मी

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर 67वां रेल सप्ताह गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 226 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि गुरुवार को दोपहर साढ़े चार बजे डीआरएम ऑफिस प्रांगण में होने वाले समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय मंडल की विभिन्न शाखाओं के 226 कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी।

उन्होंने बताया कि सरस्वत में रेल सप्ताह समारोह में इस बार 144 कार्मिकों को व्यक्तिगत एवं 82 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समारोह में महाप्रबंधक स्तर पर दक्षता शील्ड प्राप्त करने व व्यक्तिगत स्तर पर पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत भी किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews