जिला कलेक्टर ने लिया फूड पॉइजनिंग से ग्रस्त मरीजों की सेहत का संज्ञान 

जिला कलेक्टर ने लिया फूड पॉइजनिंग से ग्रस्त मरीजों की सेहत का संज्ञान

फूड प्वाइजनिंग मामले में मरीजों का उपचार जारी, हालत स्थिर

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जोधपुर में हुए फूड प्वाइजनिंग मामले का संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी जोधपुर सुरेंद्र राजपुरोहित को महात्मा गांधी अस्पताल जाकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी मरीजों को उचित चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं?

उल्लेखनीय है कि जोधपुर में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान बुधवार 20 अप्रैल को 6 पुरुष और 4 महिलाएं फूड प्वाइजनिंग से ग्रस्त हुए तथा उन्हें उपचार हेतु महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी जोधपुर सुरेंद्र राजपुरोहित ने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी।

जिला कलेक्टर ने लिया फूड पॉइजनिंग से ग्रस्त मरीजों की सेहत का संज्ञान 

उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से मरीजों के इलाज व स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत अब स्थिर है।

उपखंड अधिकारी जोधपुर ने मरीजों व उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उनकी यथासंभव सहायता की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts