जिले में 27 लाख 60 हजार 898 मतदाता

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 2,24,586 मतदाता

जोधपुर,जिले में 27 लाख 60 हजार 898 मतदाता।लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए जोधपुर जिले में 27 लाख 60 हजार 898 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिले में 14 लाख 37 हजार 346 पुरूष व 13 लाख 14 हजार 445 महिला व 51 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

यह भी पढ़ें – आदर्श आचार संहिता की हो अक्षरशःपालना-निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार फलौदी में कुल 2 लाख 58 हजार 346, लोहावट में 2 लाख 69 हजार 518, शेरगढ में 2 लाख 76 हजार 140, ओसिया में 2 लाख 66 हजार 266, भोपालगढ़ में 3 लाख 4 हजार 600, सरदारपुरा में 2 लाख 57 हजार 125, जोधपुर में 1 लाख 99 हजार 809, सूरसागर में 2 लाख 91 हजार 266, लूणी में 3 लाख 38 हजार 187 व बिलाड़ा में 2 लाख 90 हजार 585 वोटर्स है। जिले में ओवरसीज मतदाता 23 है व जिले मे 22 हजार 219 दिव्यांग मतदाता हैं।

जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 14 हजार 977 मतदाता
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 14 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 2,24,586 मतदाता
जोधपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेंर जिले में स्थित पोकरण  विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 586 मतदाता है। इसमें 1 लाख 19 हजार 383 पुरुष व 1 लाख 5 हजार 203 महिला मतदाता व शून्य थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews