महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 2127 विद्यार्थियों को प्रवेश

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 2127 विद्यार्थियों को प्रवेश

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 2127 विद्यार्थियों को प्रवेश

लॉटरी से हुआ चयन

जोधपुर, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम वि़द्यालय में दूसरे चरण की कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रक्रिया की शुक्रवार को लॅाटरी निकाली गई जिसमें जिले में 2 हजार 127 विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश लिया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा डॉ भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि नवीन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रथम चरण में कक्षा 1 से 8 स्तर तक के प्रवेश दिए जायेंगें, जिसमें प्रथम वर्ष कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित की जाएगी। आगामी वर्षो में 9वीं, 10वीं,11वीं एवं 12वीं कक्षा संचालित की जाएगी। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपने स्थापना के चतुर्थ वर्ष में विद्यालय का स्तर प्रथम से बारहवीं तक हो जायेगा। इन विद्यालयों में प्रवेश कार्य एवं शिक्षण कार्य 11 जुलाई-2022 से प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि जिन 9 महात्मा गांधी(अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में अभी प्रवेश फार्म लिए जा रहे हैं इनमें विद्यालयों में आवेदन पत्र 9 जुलाई तक जमा किए जाएंगे एवं इनकी प्रवेश प्रक्रिया की लॅाटरी 12 जुलाई को निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन व्यक्तिशः अथवा शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज से अॅानलाईन भी किए जा सकते हैं। अॅानलाईन आवेदन निर्धारित समयावधि में कर सकेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts