151 dishes were offered to Mother Goddess Mahalakshmi

मातेश्वरी महालक्ष्मी को लगाया 151 पकवानों का भोग लगाया

  • प्रतिभाओं का किया सम्मान
  • दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन

जोधपुर,मातेश्वरी महालक्ष्मी को लगाया 151 पकवानों का भोग लगाया। महामंदिर स्थित शिवबाड़ी में श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा मातेश्वरी महालक्ष्मी को 151 पकवानों से अन्नकूट का भोग लगाया।

इस अवसर पर दीपावली स्नेह मिलन के साथ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अध्यक्ष कैलाश श्रीमली ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह का शुभारंभ पंडित कौस्तुभ श्रीमाली के मंगलाचरण द्वारा वेद मंत्रों से किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज बंधुओं को सम्मान स्वरूप सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया।

 

ये भी पढ़ें – एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन को 1 करोड़ रुपये भेंट

समस्त कार्यकारिणी,महिला मंडल एवं मुख्य अतिथि प्रणय जोशी, आरजेएस एवं उनकी धर्मपत्नी महिमा श्रीमाली आरजेएस,विशिष्ट अतिथि विशाल दवे आरएएस उपायुक्त नगर निगम उत्तर जोधपुर, डॉ पीसी व्यास अधीक्षक व्यास कॉलेज,महेंद्र बोहरा अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर,विधुशेखर दवे अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर एवं सिल्वर मेडल के लाभार्थी महेश दवे,विनोद दवे परिवार उपस्थित हुए।

सचिव मधुसूदन दवे ने बताया कि 21 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। उत्कृष्ट एवं टॉपर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के उपाध्यक्ष सत्यनारायण दवे लक्ष्मी नगर द्वारा विशेष सिल्वर मेडल से सुशोभित किया गया।

इस कार्यक्रम में महामंदिर समाज के पूर्व अध्यक्षों सर्व दुष्यंत जोशी, भगवती लाल दवे एवं गणमान्य पदाधिकारी मातृशक्ति महिला मंडल फतेहसागर से शारदा श्रीमाली,अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ वयोवृद्ध भामाशाह श्रीमान जुगल किशोर दवे, सरदारपुरा अध्यक्ष पंडित घनश्यामजी द्विवेदी,हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष डॉ अश्विनी व्यास,वरुणाची योगेश्वरी समाज संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा,अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली समाज संस्थान पुष्कर के उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा आदि भी उपस्थिति थे।

ये भी पढ़ें – अनिता हत्याकांड,कमिश्नर ने टीम को किया सम्मानित

कोषाध्यक्ष नंदकिशोर दवे ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम चरण में मातेश्वरी महालक्ष्मी का भव्य श्रृंगार और फूलमंडली के बाद महाआरती की गई। समस्त श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी वितरित की गई। समाज के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मातेश्वरी की अन्नकूट प्रसादी के दर्शन किए।

इस आयोजन में कार्यकारिणी के सत्यनारायण दवे,सत्यनारायण बोहरा, रमेश दवे उपाध्यक्ष,मधुसूदन दवे सचिव, नंदकिशोरदवे कोषाध्यक्ष,अनिल दवे उप कोषाध्यक्ष,सुरेश त्रिवेदी,धनराज श्रीमाली, ओमप्रकाश दवे,पंडित प्रदीप श्रीमाली (छिनसा) तेज प्रकाश दवे,अशोक व्यास, जितेंद्र दवे,विनोद श्रीमाली,दिलीप राज श्रीमाली,धर्मेंद्र बोहरा,बृजेश ओझा, रामेश्वरदवे,प्रमोद दवे (आरए एस),राजेंद्र दवे डीटीओ,पंडित हेमन्त शास्त्री,डॉ.राकेश व्यास,डॉ. नरेंद्र शर्मा,इंद्र दयाल शर्मा,प्रवीण शर्मा,ललित बोहरा की सहभागिता रही। पंडित चंद्रशेखर दवे ने संचालन किया।

 

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय एमएसएमई क्‍लस्‍टर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित