अनिता हत्याकांड,कमिश्नर ने टीम को किया सम्मानित
जोधपुर,अनिता हत्याकांड,कमिश्नर ने टीम को किया सम्मानित। रिजर्व पुलिस लाईन आयुक्तालय के सरदार पटेल सभागार में अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दस्तयाब करने हेतु टीम को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
टीम 1 के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज मय सहयोगी बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद,बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद,जिलाविशेष टीम पश्चिम के एसआई पिंटू कुमार,एएस आई नारायणसिंह,हैड कांस्टेबल शकील खां,कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह,दलाराम,मोती लाल,कैलाश विश्नोई,कैलाश राजपुरोहित व संतराम जो जोधपुर से मुम्बई तक सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से तहकीकात किया।
टीम-2 (साइबर) एएसआई जमशेद खां,राकेश सिंह व प्रेम चौधरी व हैड कांस्टेबल रामदयाल द्वारा तकनीकि माध्यम से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुलामुद्वीन को दस्तयाब करने एवं दस्तयाब कर जोधपुर लाने में प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य किया। जिनके फलस्वरूप प्रोत्साहन स्वरूप उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया।