12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय में लोकतंत्र की अक्षुणता, गोपनीयता बनाए रखने की ली शपथ
जोधपुर,12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय पूंजला में आयोजन हुआ। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा व अपर कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र कुमार डांगा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ‘एईआरओ’ जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय के कार्मिक, नवपंजीकृत मतदाता, सुपरवाईजर, बीएलओ व एनएसएस इकाई की छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर नवपंजीकृत मतदाताओं का अभिनन्दन किया गया व भारत के निर्वाचन आयोग की आईटी एप्लीकेशन, विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण व 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं का मतदान के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई व विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सुपरवाईजर बीएलओं व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सरकारी कार्यालयों में भी मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों ने ईमानदारी एवं बिना किसी प्रलोभन के लोकतंत्र की अक्षुणता, गोपनीयता बनाए रखने तथा अधिक से नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने संबंधी शपथ ली।
कलेक्टर कार्यालय परिसर में जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय में निदेशालय के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे उपनिदेशक मोहनराम पंवार ने कार्यालय के सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी तुलसीराम पंचारिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी देवराज सारण तथा अन्य स्टॉफगण उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews