रसोई में तलाशी पर मिला 12.6 किलो अवैध डोडा पोस्त
महिला गिरफ्तार
जोधपुर,रसोई में तलाशी पर मिला 12.6 किलो अवैध डोडा पोस्त।कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने धवा गांव में एक घर की तलाशी में 12.6 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा पोस्त को लेकर उससे पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें – स्कूल फीस मेें 1.57 करोड़ का हेरफेरी करने वाला दंपति गिरफ्तार
झंवर थानाधिकारी सतीश कुमार के अनुसार मुखबिरी सूचना मिली कि धवा गांव में रहने वाली बरजूदेवी पत्नी पूनाराम विश्रोई के घर पर अवैध रूप से डोडा पोस्त रखा हुआ है। इस पर पुलिस की टीम ने थानाधिकारी के साथ वहां रेड दी। तब घर में रसोई मेें एक प्लास्टिक का कट्टा दिखाई देने पर उसमें अवैध रूप से भरा 12 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने बरजूदेवी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews