vivek-vihar-will-be-the-32nd-police-station-in-the-commissionerate

कमिश्नरेट में 32वां पुलिस स्टेशन होगा विवेक विहार

निरीक्षक दिलीप खदाव होंगे थानाधिकारी

जोधपुर, पुलिस कमिश्नरेट में अब एक और पुलिस स्टेशन विवेक विहार को स्वीकृति मिली है। जो कमिश्नरेट में 32वां पुलिस स्टेशन होगा। निरीक्षक दिलीप खदाव को थानाधिकारी लगाया गया है।

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए। साथ ही नवसृजित पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार का आदेश भी जारी कर दिया है। नवसृजित पुलिस स्टेशन विवेक विहार में पुलिस स्टेशन कुड़ी भगतासनी, बोरानाडा व लूनी के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

फिलहाल नवसृजित पुलिस स्टेशन विवेक विहार के लिए सांगरिया फांटा से कुड़ी भगतासनी रोड पर किराए की इमारत ली गई है। संभवत: कुछ ही दिन में थाना विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा।

निम्न क्षेत्र रहेंगे शामिल

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर10 से 16, विवेक का सम्पूर्ण क्षेत्र सेक्टर ए टू जेड, सांगरिया गांव, सांगरिया रीको, उद्योग नगर तनावड़ा, तनावड़ा गांव,भाकरासनी गांव, मोगड़ा कला, मोगड़ा खुर्द, बालाजी नगर, गुड़ा बिश्नोइयान, गुड़ा राइकान, मंगल नगर, बासनी बाघेला,कुड़ी गांव, भीलों की ढाणी,सालावास गांव, रेलवे स्टेशन सालावास,हीरखेड़ा,चावड़ों की ढाणी और नंदवान।

60 पुलिसकर्मियों की नफरी स्वीकृत

थाने के लिए एक निरीक्षक,पांच उप निरीक्षक, छह एएसआइ, 8 हेड कांस्टेबल, 38 कांस्टेबल और दो चालक स्वीकृत किए गए हैं। एक जीप व दो मोटरसाइकिल भी मुहैया करवाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews