अपराधियों के हवाले है पूरा प्रदेश- शेखावत

पूर्व भाजपा विधायक पर हमले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

जोधपुर, राजधानी जयपुर में भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों के हवाले है। ट्यूट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराधों पर बोलते, कहते और लिखते अब खुद के बारे में भी सोचना पड़ता है कि राजस्थान में क्या हमारी सुनवाई है? उन्होंने कहा कि जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है। क्या हम कह सकते हैं कि हम सुरक्षित हैं, क्योंकि जब हम अपने ही गृह प्रदेश में यह नहीं कह सकते तो जनता को कैसे आश्वस्त करें?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत जी अमृता मेघवाल की गलती यह थी कि उन्हें असामाजिक तत्त्वों को समझाने से पहले आपसे पूछ लेना था कि क्या वे स्वयं सुरक्षित हैं? पूरा प्रदेश तो वैसे भी अपराधियों के हवाले है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews