Youth attacked with knife for not giving money for liquor

शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला

  • हत्या प्रयास में केस दर्ज
  • दो गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के रातानाडा सब्जी मंडी के पास में एक युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे गए। युवक ने रुपए देने से इंकार किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीडि़त ने हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चाकू बरामदगी के प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें- शातिर नकबजन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,30 दिन पहले ही जेल से छूटा था,पंद्रह प्रकरण दर्ज

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: विक्टोरियो पैलेस शोभावतों की ढाणी चौहाबो हाल शिव डेयरी रातानाडा के सामने गली में रहने वाले आकाश पुत्र किशनलाल भाटी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रातानाडा सब्जी मंडी रोड से निकल रहा था। तब शुभम सिंह,आशिष आरोड आदि ने उसका रास्ता रोका और शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इंकार किए जाने पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज करते हुए अब आरोपी बिजलीघर रातानाडा क्षेत्र में रहने वाले शुभम सिंह एवं गणेशपुरा रातानाडा निवासी आशिष आरोड़ को गिरफ्तार किया गया है। इनसे वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews