पॉलिटेक्निक कॉलेज में चोरी का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,पॉलिटेक्रिक कॉलेज परिसर में एक युवक ने सेंध लगाने का प्रयास किया। वहां कार्यरत स्टाफ में रहने वाले कर्मचारी ने उसे रंग हाथ पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी को चोरी प्रयास में गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें-बीएलओ पर कार्यवाही
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में क्वार्टर में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि एक युवक कॉलेज परिसर में चोरी की नीयत से घुस गया। इस पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रातानाडा सांसी कॉलोनी निवासी पिंटू सांसी को गिरफ्तार किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews