Youth attacked with knife for not giving money for liquor

सूने मकान के ताले तोड़कर लेपटॉप और मोबाइल चोरी

जोधपुर,शहर के मंडोर स्थित गेस्ट हाउस के पास में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर के ताले तोडक़र अज्ञात चोर लेपटॉप,मोबाइल,चार्जर एवं नल चुरा ले गए। पीडि़त ने इस बारे में मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें-उप.रेलवे के महाप्रबंधक ने किया मारवाड़-लूनी-जोधपुर रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण

मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: रायसिंह नगर श्रीगंगानगर हाल मंडोर गेस्ट हाउस के पास में रहने वाले सचिन पुत्र अनिल कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 3 नवंबर को अपने गांव गया था। इस बीच उसका घर सूना था और वो 11 नवंबर को लौटा। तब घर के ताले टूूटे हुए मिले। अज्ञात चोर घर से लेपटॉप, मोबाइल,चार्जर एवं नल खोल कर ले गए। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews