6.10 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की लोहावट पुलिस ने सरहद चैनपुरा के पास से एक युवक से 6.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों सहित वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस पर लोहावट थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर केशाराम के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गश्त के समय सरहद चैनपुरा पहुंची तो वहां पर खड़ा एक युवक पुलिस जीप को देखकर भागने लगा। जिस पर लोहावट थानाप्रभारी केशाराम ने मय जाब्ता उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम चैनपुरा निवासी अकबर अली उर्फ छोटू खां पुत्र हासम खां होना बताया। जिसके बाद लोहावट थाना पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6.10 ग्राम अवैध स्मैक मिली। उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews