दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी बाक्स चुरा ले गई
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी बाक्स चुरा ले गई।शहर के सरदारपुरा प्रथम बी रोड पर एक शोरूम से महिलाएं दो आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बॉक्स चुरा ले गई।
इसे भी पढ़ें – नई सड़क में लपका गिरफ्तार
दुकान का सामान चेक करने पर घटना का पता लगा। इस बारे में सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई है। प्रतापनगर स्थित सुभाष पार्क निवासी सुनील कुमार पुत्र रामरतन की तरफ से रिपोर्ट दी गई।इसमें बताया कि उसकी एक दुकान सरदारपुरा बी रोड पर इमिटेशन ज्वैलरी शॉप नाम से आई है।
1 दिसम्बर को उसकी दुकान पर बेटा- बेटी बैठे थे। तब दो महिलाएं ज्वैलरी खरीद के बहाने आई और दुकान से दो आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बॉक्स और अन्य बॉक्स चुराकर ले गई।
दुकान का सामान चेक करने पर वारदात का पता लगा। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।