नई सड़क में लपका गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। लपका गिरफ्तार। शहर के नई सडक़ क्षेत्र में दुकानों पर काम के लिए रखे गए युवक देशी विदेशी पर्यटकों को सस्ती दर पर समान खरीद के लिए परेशान करते हैं। अब पुलिस की तरफ से इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
एक सप्ताह के बीच अब तीसरी बार लपके को पकड़ा है। उसके खिलाफ पर्यटक थाने में मामला दर्ज हुआ है।पुलिस थाना पर्यटक के एएसआई पृथ्वी सिंह ने नई सडक़ पर देशी विदेशी पर्यटकों को एक फुट वियर पर खरीददारी करने के लिये तंग व परेशान कर रहे इन्द्रा कॉलोनी नागौरी गेट निवासी अर्जुन सिंह को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक सप्ताह के बीच पुलिस ने यह तीसरी कार्रवाई की है।