भूल से गलत गोली लेने पर महिला की बिगड़ी तबीयत, मौत

जोधपुर, निकटवर्ती बोरानाडा स्थित कटारडा गांव में रविवार को एक महिला ने भूल से गलत गोली का सेवन कर लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। ससुराल व पीहर पक्ष ने किसी प्रकार की शक जाहिर नहीं की। सोमवार को कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया। जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है। उसकी शादी को दो तीन साल ही हुए थे।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि डोली झंवर की रहने वाली इंद्रा पुत्री वागाराम पटेल की शादी दो तीन साल पहले कटारड़ा गांव में हुई थी। उसने अपने ससुराल में भूल से गलत गोली का सेवन कर लिया था। तब तबीयत बिगड़ऩे पर उसे घरवालों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। मगर वह बाद में चल बसी। पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। शव को बाद में कार्रवाई कर सौंप दिया गया। उसके पीहर एवं ससुराल पक्ष ने कोई शक जाहिर नहीं किया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सौंपा गया। पिता वागाराम पटेल की तरफ से इसमें मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews