स्कूल जाते किशोरी से छेड़छाड़,
बदमाश ने दिया मोबाइल नंबर लिखा कागज
जोधपुर, शहर के डांगियावास हलके में स्कूल जाते एक किशोरी को परेशान करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी और उसके साथी स्कूल आते जाते किशोरी को छेड़छाड़ के साथ मोबाइल नंबर लिखी पर्ची भी फेंकी। बच्ची ने यह बात घर आकर बताई। अब डांगियावास थाने मेें नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि एक गांव की रहने वाली किशोरी को स्कूल आते जाते संदीप और उसके कुछ साथी तंग और परेशान करने के साथ छेड़छाड़ करते है। संदीप ने उसे मोबाइल नंबर लिखी पर्ची भी फेंकी। किशोरी ने इसकी शिकायत अपने घर पर की। परिजन थाने पहुंचे और नामजद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जांच थानाधिकारी कन्हैयालाल की तरफ से की जा रही है। पुलिस ने पॉक्सो एवं लज्जा भंग में केस बनाया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews